उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बदइंतजामी, खिलाड़ियों को नसीब नहीं पीने का पानी - ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता न्यूज

रुड़की में आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में सैकड़ों स्टूडेंट्स विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं. जबकि, खेल के मैदान में इन खिलाड़ियों के लिए कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है.

एक छात्रा बेहोश

By

Published : Oct 3, 2019, 5:25 PM IST

रुड़की:राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता चल रही है. जिसमें कई ब्लॉकों के स्कूली बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को दौड़ प्रतियोगिता के दौरान एक छात्रा को चक्कर आ गया और वो बेहोश होकर नीचे गिर गई. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, अब छात्रा की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बदइंतजामी, खिलाड़ियों को नसीब नहीं पीने का पानी.

बता दें कि जीआईसी रुड़की में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है. जिसमें आसपास के कई ब्लॉकों के छात्र-छात्रों ने प्रतियोगिता हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, इस खेल प्रतियोगिता के दौरान दौड़ते समय एक छात्रा को चक्कर आ गया और बेहोश होकर गिर गई. वहीं, डॉक्टर ने बताया कि छात्रा की हालत खतरे से बाहर है. डिहाइड्रेशन के कारण उसे चक्कर आ गया था. छात्रा का नाम खुशबू है और वो उत्तर माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9 की छात्रा है.

पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी: चंडीगढ़, असम और पुडुचेरी ने जीत हासिल कर पकड़ की मजबूत

बहरहाल, रुड़की में आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में सैकड़ों स्टूडेंट्स विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं. जबकि, खेल के मैदान में इन खिलाड़ियों के लिए कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है. इंतजामों की बात करें तो यह आयोजकों के पास न तो फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा और न ही पीने के पानी की, ऐसे में इन खिलाड़ियों ने आयोजकों पर भी कई सवाल खड़े किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details