उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ठेकों के आगे लटके थे ताले, पीछे से बिकती रही शराब! - हरिद्वार आबकारी विभाग

हरिद्वार जिले में लॉकडाउन के बीच ठेकों से शराब की जमकर कालाबाजारी की गयी. रुड़की और कनखल में भारी मात्रा में शराब बरामद किये जाने के बाद आबकारी विभाग जांच में जुटा है.

Haridwar Excise Department
लॉकडाउन के बीच शराब की कालाबाजारी.

By

Published : May 2, 2020, 2:51 PM IST

Updated : May 2, 2020, 7:25 PM IST

हरिद्वार: लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकानों को बंद रखा गया है. हरिद्वार जिले में लॉकडाउन के बीच ठेके बंद होने के बावजूद शराब की जमकर कालाबाजारी की गयी.

लॉकडाउन के बीच शराब की कालाबाजारी.

लॉकडाउन के बीच शराब की बिक्री पर पूरी तरफ से प्रतिबंध है. हरिद्वार जिले में सभी ठेकों को 24 मार्च को ही सील कर दिया गया था. बीते दिनों रुड़की और कनखल में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. इसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जनपद की सभी दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर और शराब की मात्रा के मिलान के निर्देश दिए.

पढ़ें:हरिद्वार: एसएसपी ने पुलिस के जवानों को बांटी सुरक्षा किट

जिसके बाद हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में आबकारी की टीमों ने दुकानें खुलवाकर स्टॉक रजिस्टर और मिलान की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पाया गया कि दुकानों से काफी मात्रा में स्टॉक गायब है. दर्जन भर दुकानों में ठेकेदारों ने लॉकडाउन के बीच पूरा स्टॉक ही बेच दिया.

हरिद्वार आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद सभी दुकानों की चेकिंग की जा रही है. हरिद्वार जिलाधिकारी को विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

Last Updated : May 2, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details