रुड़की:अब भारतीय किसान यूनियन का डंका श्रीलंका में भी बजने जा रहा है. श्रीलंका में आयोजित एक सम्मेलन में कई देशों के साथ ही भाकियू का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शिरकत करेगा. इन पांच सदस्यों में हरिद्वार जिलाध्यक्ष का नाम भी शामिल है.
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि 10 जनवरी को एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकैत के नेतृत्व में श्रीलंका जाएगा. जहां कई देश के किसानों की बैठक होगी, जिसमें भारत की ओर से भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. जिसमें किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया जाएगा.