उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लखीमपुर-खीरी कांड: भाकियू ने किसानों की अस्थियां गंगा में कीं प्रवाहित - हरकी पैड़ी हरिद्वार

3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे ने किसानों पर कार चढ़ा दी थी. इस घटना में चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. भाकियू ने इन पांचों के अस्थि कलश की यात्रा निकाली. आज अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार पहुंची. हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड में 4 किसानों और एक पत्रकार की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं.

Bharatiya Kisan Union
Bharatiya Kisan Union

By

Published : Oct 23, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 3:44 PM IST

ऋषिकेश:पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियां लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोग आज हरिद्वार पहुंचे. पूरे विधि-विधान के साथ 4 किसानों और एक पत्रकार की अस्थियां ब्रह्मकुंड हर की पैड़ी पर विसर्जित की गईं. इससे पहले भारतीय किसान यूनियन किसानों की अस्थियां लेकर वीआईपी घाट पहुंची. जहां से पैदल चलकर सभी किसान ब्रह्मकुंड हर की पौड़ी पर पहुंचे.

किसानों की अस्थियां विसर्जित करने के बाद भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार हिटलर शाही कर रही है. देश में केवल चार ही उद्योगपति नजर आते हैं. किसान, बेरोजगार और अन्य छोटे व्यापारी उनको नजर नहीं आते हैं. योगी और मोदी की सरकार लगातार किसानों का दमन करती चली आ रही है.

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की.

पढ़ें- लखीमपुर में मारे गए किसानों की अस्थि कलश यात्रा पहुंची लक्सर, दी गई श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि समय आने पर किसान बदला जरूर लेंगे. इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय पाल शास्त्री ने कहा कि वीआईपी घाट पर मारे गए किसानों की याद में अरदास की गई, जिसके बाद हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर उनकी अस्थियां विसर्जित दी गईं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार तानाशाह सरकार है और इसकी मानसिकता इस घटना के बाद से ही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 23, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details