उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाकियू अंबावत का महाधिवेशन, किसानों से एकजुट होने की अपील - भारतीय किसान यूनियन अंबावत

इस दौरान वक्ताओं ने देशभर के किसानों की समस्याओं से लेकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की है. साथ ही अधिवेशन में यूपी में चल रहे बुलडोजर कानून का भी विरोध किया है.

BKU Ambawat general convention in haridwar
भाकियू अंबावत का महाअधिवेशन.

By

Published : Jun 11, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 5:31 PM IST

हरिद्वार:भारतीय किसान यूनियन अंबावत का महाअधिवेशन हरिद्वार में आयोजित हो रहा है. ऐसे में भाकियू अंबावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावत ने किसानों को एकजुट होकर अपने हितों के लड़ाई लड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने यूपी सरकार से बुलडोजर चलाने के बजाय कोर्ट से दोषियों को सजा दिलाने की मांग भी की है.

बता दें कि बीते कई सालों से भारतीय किसान यूनियन अंबावत से जुड़े किसान गंगा दशहरे के बाद पढ़ने वाली निर्जला एकादशी के स्थान पर हरिद्वार में एकत्रित होते आए हैं. लेकिन बीते 2 साल से कोरोना संक्रमण के चलते किसानों का यह अधिवेशन नहीं हो पाया था. ऐसे में आज एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन अंबावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावत के नेतृत्व में हरिद्वार में किसान जुटे हैं.

भाकियू अंबावत का महाअधिवेशन,

पढ़ें-उत्तराखंड में 1 जुलाई से प्लास्टिक पर प्रतिबंध, पढ़िए गाइडलाइन

इस दौरान वक्ताओं ने देशभर के किसानों की समस्याओं से लेकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की है. साथ ही अधिवेशन में यूपी में चल रहे बुलडोजर कानून का भी विरोध किया गया है. वक्ताओं ने कहा कि यूपी सरकार को बुलडोजर कानून जनता पर लागू करने के बजाए दोषियों को न्यायालय से सजा दिलानी चाहिए.

क्या बोले अंबावत:अलकनंदा घाट के समीप भारतीय किसान यूनियन अंबावत के किसान अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावत ने कहा कि अपनी कई मांगों को लेकर आज किसान एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा की सबसे पहले यूपी में बुलडोजर का कहर रुकना बेहद जरूरी है. जिस तरह से बुलडोजर बाबा यूपी में बुलडोजर चलाने का काम कर रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो दोषी हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ना कि बुलडोजर चलाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों का लगातार सरकार के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसे भारतीय किसान यूनियन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके अलावा और अन्य समस्याओं को लेकर आज हम सभी किसान एकजुट हुए हैं.

Last Updated : Jun 11, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details