हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सत्ता की हनक में खाकी बेबस नजर आई.भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल से जब सीपीयू पुलिस द्वारा हूटर लगाने का कारण पूछा तो उनका जवाब चौंकाने वाला था. दरसल, पुलिस का सवाल रोहन सहगल को नागवार गुजरता है. रोहन सहगल कहते है कि आप मेरी गाड़ी से हूटर निकाल दीजिए और मेरी गाड़ी सीज कर दीजिए, उसके बाद मैं देखता हूं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं रोहन सहगल के इस जवाब के बाद सीपीयू कर्मी उनका वीडियो बनाने लगता है और उनसे हूटर लगाने का कारण पूछता है. जिसका जवाब देते हुए रोहन सहगल कहता है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी हूं. हमारे यहां पर भारतीय जनता पार्टी में सभी हूटर लगाते हैं. वही, पुलिस ने अब तक इस विषय मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और न ही रोहन सहगल का कोई चालान काटा है.
ये भी पढ़ें:नशे में ड्राइवर ने दौड़ाई बच्चों से भरी स्कूल बस, पुलिस ने बड़ा हादसा होने से बचाया
वहीं, इस वायरल वीडियो के बारे में जब ईटीवी भारत संवाददाता ने रोहन सहगल से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी हैं. जाम लगने की स्थिति में वहां पर काफी श्रद्धालु परेशान हो रहे थे. जिनकी बात करने के लिए मैं पुलिसकर्मी के पास गए थे, उन्होंने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की.