उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJYM राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने 'खाकी' को दिखाई सत्ता की हनक, नोकझोंक का वीडियो वायरल

सत्ता की हनक अक्सर देखने को मिल जाती है. कुछ ऐसा ही हरिद्वार में भी देखने को मिला है. जहां भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल हरिद्वार पुलिस पर अपना रौब जमाते दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

bjym
बीेजेपी अध्यक्ष नड्डा के साथ रोहन सहगल

By

Published : Apr 22, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 6:51 AM IST

BJYM राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने दिखाई सत्ता की धौंस

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सत्ता की हनक में खाकी बेबस नजर आई.भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल से जब सीपीयू पुलिस द्वारा हूटर लगाने का कारण पूछा तो उनका जवाब चौंकाने वाला था. दरसल, पुलिस का सवाल रोहन सहगल को नागवार गुजरता है. रोहन सहगल कहते है कि आप मेरी गाड़ी से हूटर निकाल दीजिए और मेरी गाड़ी सीज कर दीजिए, उसके बाद मैं देखता हूं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वहीं रोहन सहगल के इस जवाब के बाद सीपीयू कर्मी उनका वीडियो बनाने लगता है और उनसे हूटर लगाने का कारण पूछता है. जिसका जवाब देते हुए रोहन सहगल कहता है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी हूं. हमारे यहां पर भारतीय जनता पार्टी में सभी हूटर लगाते हैं. वही, पुलिस ने अब तक इस विषय मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और न ही रोहन सहगल का कोई चालान काटा है.
ये भी पढ़ें:नशे में ड्राइवर ने दौड़ाई बच्चों से भरी स्कूल बस, पुलिस ने बड़ा हादसा होने से बचाया

वहीं, इस वायरल वीडियो के बारे में जब ईटीवी भारत संवाददाता ने रोहन सहगल से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी हैं. जाम लगने की स्थिति में वहां पर काफी श्रद्धालु परेशान हो रहे थे. जिनकी बात करने के लिए मैं पुलिसकर्मी के पास गए थे, उन्होंने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की.

मुझ पर बात डालने के लिए हूटर की बात करने लगे. जिसकी शिकायत वो हरिद्वार एसएसपी और डीजीपी से करेंगे. इतना ही उन्होंने कहा कि वो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे और बताएंगे कि किस तरह से पुलिस प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार और जनता को परेशान करती है.

कौन है रोहन सहगल: रोहन सहगल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. रोहन सहगल हरिद्वार के जाने-माने बिजनेसमैन पंकज सहगल के बेटे हैं, जो उत्तराखंड में पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसी के साथ पंकज सहगल की केंद्र की राजनीति में भी अच्छे संबंध बताए जाते हैं. कई बार भाजपा के केंद्रीय नेता उनके घर आ चुके हैं.

बता दें कि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Apr 23, 2023, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details