हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस मुस्तैद है. हरिद्वार में लगातार शराब की बरामदगी से माहौल गरमाया हुआ है. भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर शराब घरों में रखने के आरोप लगा रहे थे, वहीं भाजपा समर्थकों ने अपने ही समर्थक के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. भाजपा समर्थकों पर आरोप है कि इस दौरान घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई. वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में युवक के घर से शराब के कुछ पव्वे मिले थे, जिसमें उसका चालान किया गया. उन्होंने कहा कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है.
गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं को घर से पांच-छह शराब के पव्वे मिले. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने भाजपा समर्थक महिला के पति के साथ मारपीट कर थाने ले गए. यह सब सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि महिला का पति कांग्रेसी नेता के यहां नौकरी करता था. मामले में जिला कांग्रेस चुनाव प्रभारी ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि इस समय भाजपा हार की कगार पर खड़ी है. जिस कारण भाजपा बौखला गई है. यही कारण है की भाजपा के गुंडे लोगों के घरों में जबरन घुसकर मारपीट व महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है की वे शराब को कांग्रेस प्रत्याशी का बताएं. लेकिन इस बार भाजपा कुछ भी कर ले, कांग्रेस को जनता चुनाव में जीत दिला रही है.
पीड़ित परिवार का बयान: लाटोवाली कनखल निवासी नीलू का कहना है की वे स्वयं भाजपा की सदस्य हैं. शुक्रवार रात भाजपा समर्थक उनके घर पर आए और शराब होने की बात कहकर घर में घुस गए. उनके पति को इन लोगों ने मारा और उनके साथ भी बदसलूकी की. पीड़िता ने कहा कि उसका पति शराब का आदी है. इस कारण तीन चार पव्वे उनके घर में मिले. इस दौरान भाजपा समर्थकों के साथ पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.