उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पार्टी के ही वर्कर ने लगाया मारपीट का आरोप

हरिद्वार विधानसभा में रोजाना शराब बरामद हो रही है, वहीं कांग्रेस दूध पिलाकर लोगों से इस बार नशे पर चोट की अपील कर रही है. वहीं हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पार्टी के ही कार्यकर्ता ने मारपीट करने का आरोप लगाया है.

haridwar
haridwar

By

Published : Feb 13, 2022, 2:03 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस मुस्तैद है. हरिद्वार में लगातार शराब की बरामदगी से माहौल गरमाया हुआ है. भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर शराब घरों में रखने के आरोप लगा रहे थे, वहीं भाजपा समर्थकों ने अपने ही समर्थक के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. भाजपा समर्थकों पर आरोप है कि इस दौरान घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई. वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में युवक के घर से शराब के कुछ पव्वे मिले थे, जिसमें उसका चालान किया गया. उन्होंने कहा कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है.

गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं को घर से पांच-छह शराब के पव्वे मिले. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने भाजपा समर्थक महिला के पति के साथ मारपीट कर थाने ले गए. यह सब सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि महिला का पति कांग्रेसी नेता के यहां नौकरी करता था. मामले में जिला कांग्रेस चुनाव प्रभारी ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि इस समय भाजपा हार की कगार पर खड़ी है. जिस कारण भाजपा बौखला गई है. यही कारण है की भाजपा के गुंडे लोगों के घरों में जबरन घुसकर मारपीट व महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है की वे शराब को कांग्रेस प्रत्याशी का बताएं. लेकिन इस बार भाजपा कुछ भी कर ले, कांग्रेस को जनता चुनाव में जीत दिला रही है.

भाजपा कार्यकर्ताओं पर पार्टी के ही वर्कर ने लगाया मारपीट का आरोप.

पीड़ित परिवार का बयान: लाटोवाली कनखल निवासी नीलू का कहना है की वे स्वयं भाजपा की सदस्य हैं. शुक्रवार रात भाजपा समर्थक उनके घर पर आए और शराब होने की बात कहकर घर में घुस गए. उनके पति को इन लोगों ने मारा और उनके साथ भी बदसलूकी की. पीड़िता ने कहा कि उसका पति शराब का आदी है. इस कारण तीन चार पव्वे उनके घर में मिले. इस दौरान भाजपा समर्थकों के साथ पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.

पढ़ें:उत्तराखंड चुनाव 2022: आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने पकड़ी 3 करोड़ की अवैध शराब

पीड़ित दीपक का कहना है कि बीती रात जब वह अपने घर गया तो भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी. इसी दौरान उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद पुलिस उसको अपने साथ ले गई और रात में ही जमानत पर छोड़ दिया गया.

एसपी सिटी स्वतंत्र प्रकाश सिंह का कहना है कि इस मामले में युवक के घर से शराब के कुछ पव्वे मिले थे, जिसमें उसका चालान किया गया. उसके घर पर कोई मारपीट नहीं हुई. आरोप लगाना बड़ा आसान है कोई भी लगा सकता हैं और ऐसी शिकायत लेकर कोई नहीं आया.

बताते चलें कि हरिद्वार विधानसभा में रोजाना शराब बरामद हो रही है, वहीं कांग्रेस दूध पिलाकर लोगों से इस बार नशे पर चोट की अपील कर रही है. बीते रोज खड़खड़ी में एक मकान में शराब बताकर जमकर हंगामा किया गया. लेकिन जब वहां कुछ नहीं मिला तो भाजपा समर्थक कनखल के लाटोवाई स्थित एक मकान पर पहुंच गए. जहां उन्होंने एक व्यक्ति के साथ मारपीट और उसकी भाजपा कार्यकर्ता पत्नी के साथ बदसलूकी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details