हरिद्वार:5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में उत्साह है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे. राम मंदिर निर्माण को लेकर हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर राम भक्तों ने दीपक जलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
हरिद्वार: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर हरकी पैड़ी पर जलाए गए दीये
अयोध्या में बुधवार सुबह राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. उससे पहले धर्मनगरी हरिद्वार में भी राम की भक्ति में लोग झूमते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें:उत्तरकाशी: सूखे पेड़ों के सहारे ग्रामीणों की जिंदगी, आपदा के 8 साल बाद भी पुलिया नसीब नहीं
भगवान राम के प्रति देशभर में लोगों की आस्था को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह देश भगवान राम के मंदिर बनने का कितना इंतजार कर रहा था. हरिद्वार भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है कि हमने अपनी खुशी का इजहार दीप जलाकर हरकी पैड़ी पर किया है. हरिद्वार बीजेपी के सभी कार्यकर्ता अपनी खुशी हरकी पैड़ी पर दीप जलाकर कर रहे हैं. हमें खुशी है कि हमारे जीवन काल में हमें राम मंदिर देखने को मिलेगा. जिसका संघर्ष काफी समय से किया जा रहा था. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा कर दिखाया है.