हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है. ऐसे में राजीनितक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और भी तेज हो गया है. रविवार शाम एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तरी हरिद्वार के लज्जा आश्रम में भारी मात्रा में शराब होने का दावा करते हुए वहां घंटों हंगामा किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामा करने की सूचना पर कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और भाजपा के विरोध में हंगामा किया. वहीं, मौके पर बड़ी संख्या पहुंची पुलिस ने आश्रम की तलाशी ली, लेकिन वहां से एक बोतल शराब भी नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कर वहां से हटाया.
बता दें कि उत्तरी हरिद्वार कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का गढ़ है. यही कारण है की बीते तीन दिन से इस क्षेत्र में भाजपा समर्थक लगातार शराब होने का दावा कर हंगामा करते आ रहे हैं. रविवार शाम उत्तरी हरिद्वार स्थित लज्जा आश्रम के बाहर भाजपा समर्थकों ने आश्रम में 400 पेटी शराब होने की बात कर हंगामा शुरू कर दिया. भाजपाइयों के हंगामे की सूचना पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए.