लक्सर:बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद लक्सर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह भी लक्सर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मोदी, योगी और अमित शाह की छत्रछाया में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
बता दें कि, बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद लक्सर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह भी लक्सर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज भाजपा का परचम पूरे देश में लहरा रहा है. मोदी, योगी और अमितशाह की छत्रछाया में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. देश सुरक्षित हाथों में है. बिहार चुनाव के नतीजे इस बात का संकेत हैं कि देशवासियों को मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पूर्ण विश्वास है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा सरकार के नेताओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.