उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, मुंहतोड़ जबाव देने की मांग - शी जिनपिंग का पुतला दहन

हरिद्वार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में जवानों के शहीद होने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और सरकार से मुहंतोड़ जबाव देने की मांग की.

haridwar news
चीन के खिलाफ विरोध.

By

Published : Jun 18, 2020, 4:22 PM IST

हरिद्वारः पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुए हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद होने के बाद देशभर में चीन के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन जारी है. हरिद्वार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार करने का फैसला लिया. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी से मुंहतोड़ जबाव देने की मांग की.

चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

हरिद्वार के बीजेपी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि हरिद्वार समेत पूरे प्रदेश में चाइनीज सामानों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी. अब से वो चीन की अर्थव्यवस्था ध्वस्त करने का काम करेंगे. शहीद हुए सैनिको के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बदला लिया जाए और चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए.

ये भी पढ़ेंःलद्दाख में शहीद हुए जवानों की अंतिम विदाई में भावनाओं का ज्वार

गौर हो कि बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. उधर, चीन के भी उसी अनुपात में सैनिकों के हताहत होने की सूचना है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. जबकि, शहीदों की शहादत पर पूरा देश गमगीन है. साथ ही चीन के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details