हरिद्वार/लक्सर:शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड ने नगर पालिका परिषद लक्सर में नामित तीन सभासदों (भूपेंद्र निगम, डॉक्टर करुणेश शर्मा और मनीष गोयल) के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ललिता अग्रवाल के निवास स्थान पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस समारोह में पूर्व पालिका अध्यक्ष राम सिंह वाल्मीकि, पूर्व जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा महेंद्र धीमान, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा निपेंद्र चौधरी, मोहित वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
स्वागत समारोह में भाजपा के मंडल अध्यक्ष विशन कश्यप ने प्रदेश, जिला संगठन और उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की सभासद पद पर नियुक्ति कर सरकार ने लक्सर नगर को और अधिक मजबूती प्रदान की है. वहीं, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी के कर्मठ और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सभासद नियुक्त करके बीजेपी को और अधिक मजबूती प्रदान की है.
पढ़ें-किसानों को हाथियों से मिलेगी निजात, वन विभाग ने लगाई सोलर फेंसिंग