उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP कार्यकर्ताओं ने किया मनोनीत सभासदों का स्वागत - नगर पालिका परिषद लक्सर

शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड ने नगर पालिका परिषद लक्सर में नामित तीन सभासदों के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

welcome program for  nominated councilors
मनोनीत सभासदों का स्वागत.

By

Published : Oct 4, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 7:49 PM IST

हरिद्वार/लक्सर:शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड ने नगर पालिका परिषद लक्सर में नामित तीन सभासदों (भूपेंद्र निगम, डॉक्टर करुणेश शर्मा और मनीष गोयल) के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ललिता अग्रवाल के निवास स्थान पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस समारोह में पूर्व पालिका अध्यक्ष राम सिंह वाल्मीकि, पूर्व जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा महेंद्र धीमान, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा निपेंद्र चौधरी, मोहित वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

स्वागत समारोह में भाजपा के मंडल अध्यक्ष विशन कश्यप ने प्रदेश, जिला संगठन और उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की सभासद पद पर नियुक्ति कर सरकार ने लक्सर नगर को और अधिक मजबूती प्रदान की है. वहीं, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी के कर्मठ और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सभासद नियुक्त करके बीजेपी को और अधिक मजबूती प्रदान की है.

मनोनीत सभासदों का स्वागत.

पढ़ें-किसानों को हाथियों से मिलेगी निजात, वन विभाग ने लगाई सोलर फेंसिंग

स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कहा कि पालिका में भाजपा के तीन सभासदों की नियुक्ति से विकास कार्यों को और अधिक बल मिलेगा. सभी लोग एकजुट होकर नगर पालिका परिषद लक्सर का विकास करेंगे. वहीं, नामित सदस्य भूपेंद्र निगम ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें नगर पालिका लक्सर में सदस्य नामित किया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगे.

हरिद्वार में भी पार्षदों का स्वागत

हरिद्वार के खन्ना नगर स्थित कैंप कार्यालय पर मनोनीत पार्षदों का अभीनंदन स्वागत किया गया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने की. इस अवसर पर मुकेश कौशिक ने कहा कि नामित पार्षद भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. भाजपा की रीति-निति के वाहक सभी नामित पार्षदों से भाजपा पार्षद दल की ताकत और अधिक बढ़ेगी. निगम की समस्याओं को हल करने में नामित पार्षद अपना भरपूर सहयोग देंगे.

Last Updated : Oct 4, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details