हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को होने में कुछ ही दिन बाकी है. चुनावी समर में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कहा कि उत्तराखंड को बनाने में सिर्फ और सिर्फ बीजेपी का योगदान रहा है. जबकि, कांग्रेस ने तत्कालीन सपा सरकार के साथ मिलकर यहां के आंदोलनकारियों के खिलाफ काम किया है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण में बीजेपी का योगदान रहा है. संघर्ष और शहादत में बीजेपी सबसे आगे रही. कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर भाजपाइयों पर मुजफ्फरनगर कांड, खटीमा, मसूरी, श्रीयंत्र टापू कांड को अंजाम दिया. बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र सबके सामने है और कांग्रेस ने अबतक अपना रुख साफ नहीं किया है. एनडीए सरकार में एम्स अस्पताल, एनआईटी, आईएमएम, नेशनल लॉ कॉलेज, ऑल वेदर रोड काम, रेल कनेक्टिविटी समेत कई बड़े काम बीजेपी की देन है.