उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: भाजपा ने गिनाई केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां, कहा-धरातल पर दिख रहा कार्य - डबल इंजन सरकार

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला (BJP State Spokesperson Bipin Kainthola) ने हरिद्वार में पत्रकार वार्ता कर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.

Bipin Kainthola
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला

By

Published : Dec 23, 2021, 9:51 AM IST

हरिद्वार:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला (BJP State Spokesperson Bipin Kainthola) ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र व राज्य सरकार कि उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं. आज प्रदेश भर में सड़क, स्वास्थ्य व फ्लाईओवर का काम धरातल पर दिखाई दे रहा है.

बिपिन कैंथोला ने कहा कि 2017 से पूर्व 2012 से लेकर 2017 तक उत्तराखंड में भय, भ्रष्टाचार का माहौल था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता से 2017 में जो वादा किया था, उस पर डबल इंजन की सरकार खरी उतरी है. उन्होंने कहा कि पहले हल्द्वानी से देहरादून पहुंचने में 7 घंटे का समय लगता था, अब सफर महज 5 घंटे में सफर पूरा हो जाता है. उड़ान योजना के अंतर्गत आज देहरादून से पंतनगर, पिथौरागढ़, गाजियाबाद से कुमाऊं की हवाई सेवाएं मजबूत हुई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में अनेक योजनाओं से विकास के पहिये को आगे बढ़ा रही है.

भाजपा ने गिनाई केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां.

पढ़ें:हरदा के बगावती तेवरों पर कैप्टन अमरिंदर का तीखा तंज, 'जो बोओगे वही काटोगे'

बिपिन कैंथोला ने कहा कि हरिद्वार रिंग रोड स्वीकृति कार्य, हरिद्वार में स्वास्थ्य के लिहाज से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. आज देहरादून से हरिद्वार महज 45 मिनट का सफर रह गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता समझदार है व जानती है कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास हुआ है. उन्होंने 2022 में दोबारा सरकार बनने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details