उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Stone Pelting: महेंद्र भट्ट ने कहा राजनीति कर रही कांग्रेस, उपद्रवियों को मिलेगा दंड - Police Lathicharge

उत्तराखंड में जहां एक ओर युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर सियासत तेज है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने नेता नकल विरोधी कानून लागू कर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. देहरादून लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 12:51 PM IST

महेंद्र भट्ट ने कहा राजनीति कर रही कांग्रेस

लक्सर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून में हुए लाठीचार्ज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो पथराव करेगा उसे दंड भी मिलेगा. कांग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाह रही है, इसलिए देहरादून में जिन लोगों ने पथराव किया, उसके पीछे कांग्रेस का हाथ है. उत्तराखंड का युवा कभी पथराव नहीं कर सकता है.

नकल माफिया को मिलेगी सख्त सजा: बता दें कि महेंद्र भट्ट हरिद्वार के लक्सर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून की उपलब्धियों को गिनवाया और इसे देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बताया. महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को देखते हुए नकल विरोधी कानून लागू किया गया है. अब इस कानून के तहत नकल माफियाओं को सख्त सजा दी जाएगी. नकल विरोधी कानून के अनुसार नकल करते हुए पकड़े गए आरोपी को उम्रकैद और 10 साल की सजा के साथ ही ₹10 लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा. पूरे देश में उत्तराखंड राज्य से सख्त नकल विरोधी कानून कहीं भी लागू नहीं किया गया है.
पढ़ें-Recruitment Scam: बीजेपी ने CBI जांच की मांग को बताया कांग्रेस का षडयंत्र, धामी सरकार के फैसलों की तारीफ

युवाओं के आंदोलन का लाभ लेना चाहती है कांग्रेस: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून में प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी वो कांग्रेसी हैं. मुद्दा विहीन कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ लेना चाहती थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है. जांच में सब साफ हो जाएगा. जो दोषी नहीं पाए जाएंगे उन्हें क्लीन चिट दी जाएगी. महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान जिन छात्रों की गिरफ्तारी की गई थी, उनमें से कई छात्रों को 12 फरवरी का पटवारी पेपर परीक्षा भी देनी थी. इसलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन छात्रों को जमानत देने का आदेश दिया और कई छात्रों की जमानत भी हो गई थी और उन्होंने अपना पटवारी का पेपर भी दिया.

युवाओं के साथ खड़ी है सरकार: उत्तराखंड के नौजवानों के लिए लगातार राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है. इसलिए सरकार ने नकल विरोधी कानून बहुत ही कम समय में पास कर दिया. वह विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में बिल्कुल भी नकल माफियाओं को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा. नकल विरोधी कानून के तहत इस तरह का प्रपंच बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 13, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details