लक्सर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून में हुए लाठीचार्ज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो पथराव करेगा उसे दंड भी मिलेगा. कांग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाह रही है, इसलिए देहरादून में जिन लोगों ने पथराव किया, उसके पीछे कांग्रेस का हाथ है. उत्तराखंड का युवा कभी पथराव नहीं कर सकता है.
नकल माफिया को मिलेगी सख्त सजा: बता दें कि महेंद्र भट्ट हरिद्वार के लक्सर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून की उपलब्धियों को गिनवाया और इसे देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बताया. महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को देखते हुए नकल विरोधी कानून लागू किया गया है. अब इस कानून के तहत नकल माफियाओं को सख्त सजा दी जाएगी. नकल विरोधी कानून के अनुसार नकल करते हुए पकड़े गए आरोपी को उम्रकैद और 10 साल की सजा के साथ ही ₹10 लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा. पूरे देश में उत्तराखंड राज्य से सख्त नकल विरोधी कानून कहीं भी लागू नहीं किया गया है.
पढ़ें-Recruitment Scam: बीजेपी ने CBI जांच की मांग को बताया कांग्रेस का षडयंत्र, धामी सरकार के फैसलों की तारीफ