उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5वीं बार BJP ने मदन कौशिक पर जताया भरोसा, दिल्ली से लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत - BJP expressed confidence in Madan Kaushik

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. बीजेपी ने हरिद्वार विधानसभा सीट से मदन कौशिक को प्रत्याशी बनाया है. मदन कौशिक 5वीं बार बीजेपी के टिकट पर हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

BJP expressed confidence in Madan Kaushik
BJP ने मदन कौशिक पर जताया भरोसा

By

Published : Jan 20, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 9:49 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज 59 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल हैं. कौशिक हरिद्वार नगर सीट से लगातार 4 बार से विधायक हैं. ऐसे में पार्टी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है.वहीं, उनके दिल्ली से लौटने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने भी उन्होंने खास बातचीत की.

दिल्ली से वापस लौटने के बाद हरिद्वार में मदन कौशिक को लगातार पांचवीं बार प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं समस्त पार्लियामेंट्री बोर्ड का धन्यवाद करता हूं कि, उन्होंने मुझे लगातार पांचवी बार तीर्थ नगरी हरिद्वार में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए भेजा.

BJP ने मदन कौशिक पर जताया भरोसा

ये भी पढ़ें:हरक की मौजूदा स्थिति: न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम, न इधर के हुए न उधर के हम

उन्होंने कहा पार्टी ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, वह उस विश्वास पर खरा उतरेंगे. हरिद्वार की जनता के आशीर्वाद से एक बड़े अंतर से वह इस सीट को जीतेंगे.

Last Updated : Jan 20, 2022, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details