हरिद्वार:उत्तराखंड चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज 59 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल हैं. कौशिक हरिद्वार नगर सीट से लगातार 4 बार से विधायक हैं. ऐसे में पार्टी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है.वहीं, उनके दिल्ली से लौटने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने भी उन्होंने खास बातचीत की.
दिल्ली से वापस लौटने के बाद हरिद्वार में मदन कौशिक को लगातार पांचवीं बार प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं समस्त पार्लियामेंट्री बोर्ड का धन्यवाद करता हूं कि, उन्होंने मुझे लगातार पांचवी बार तीर्थ नगरी हरिद्वार में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए भेजा.