उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस चारों खाने चित - Banshidhar Bhagat targeted Congress

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लग रहे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. वहीं, बीजेपी सरकार मे विधायकों की नाराजगी पर विधायकों को नसीहत देते नजर आए. साथ ही पार्टी में नेताओं के दल बदल को भी बंशीधर भगत ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि दल बदलने से नेता का कद घटता है और दल बदल ना अच्छी बात नहीं है.

bjp-state-president-banshidhar-bhagat-targeted-congress-in-haridwar
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Oct 30, 2020, 4:30 PM IST

हरिद्वार: शुक्रवार को उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बंशीधर भगत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस चारों खाने चित हो गई है. हरिद्वार में विधायकों की नाराजगी पर बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक जितना चाहता है उतना कोई सरकार पूरा नहीं कर सकती. एक विधायक अपने क्षेत्र का विकास तो करना चाहता है लेकिन काम तो बजट के आधार पर ही होते हैं. वहीं हरक सिंह रावत की नाराजगी के सवाल पर बंशीधर भगत ने कहा कि हरक सिंह रावत की सरकार से कोई नाराजगी नहीं है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगाए गए आरोप सत्य से परे और निराधार हैं. यह विरोधियों द्वारा रचा गया षड्यंत्र है. जिसके द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जो निर्णय दिया है उससे कांग्रेस और कांग्रेसी चारों खाने चित हो गये हैं. बंशीधर भगत ने कहा कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आएगा, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

पढ़ें-सारी गांव वालों को आशीर्वाद देकर मक्कू रवाना हुई मां नंदा की डोली

बीजेपी सरकार में विधायकों की नाराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि हर कोई विधायक अपने क्षेत्र का विकास करना चाहता है. मगर विकास कार्य बजट के आधार पर होते हैं. उन्होंने कहा क्षेत्र में लोकप्रियता केवल कार्यों से नहीं होती. पूर्व मुख्यमंत्री और स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जब काशीपुर से विधायक थे, तब वे कहते थे कि काशीपुर को स्विजरलैंड बना देंगे. मगर वहीं से वह चुनाव हार गए थे.

पढ़ें-UKD की बैठक में 27 प्रस्ताव पास, CM त्रिवेंद्र से मांगा इस्तीफा

उन्होंने कहा विधायक को जनता के दिल में जगह बनानी चाहिए. उसके दु:ख सुख में खड़े रहने से ही विधायक की लोकप्रियता बनती है. उन्होंने कहा हम सभी विधायकों की परफॉर्मेंस देखेंगे. मुख्यमंत्री से अपनी पीड़ा को लेकर विधायकों के मिलने पर बंशीधर भगत का कहना है कि विधायकों का अधिकार है कि मुख्यमंत्री से मिले. मुख्यमंत्री ने उनकी बात भी सुनी होगी और जो भी गलत हो रहा होगा उसको ठीक भी किया होगा.

पढ़ें-महाकुंभ 2021: रंग-बिरंगी लाइट से जगमगाएंगे पुल, इमारतें भी होंगी रोशन

हरक सिंह रावत को लेकर प्रदेश में गरमाई सियासत पर बंशीधर भगत ने कहा कि दल बदलने से किसी भी नेता का स्थान नहीं बनता, बल्कि घट जाता है. दल बदलना अच्छी बात नहीं है. मैंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि मजबूती से अपनी पार्टी के साथ खड़े रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details