हरिद्वार: शुक्रवार को उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बंशीधर भगत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस चारों खाने चित हो गई है. हरिद्वार में विधायकों की नाराजगी पर बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक जितना चाहता है उतना कोई सरकार पूरा नहीं कर सकती. एक विधायक अपने क्षेत्र का विकास तो करना चाहता है लेकिन काम तो बजट के आधार पर ही होते हैं. वहीं हरक सिंह रावत की नाराजगी के सवाल पर बंशीधर भगत ने कहा कि हरक सिंह रावत की सरकार से कोई नाराजगी नहीं है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगाए गए आरोप सत्य से परे और निराधार हैं. यह विरोधियों द्वारा रचा गया षड्यंत्र है. जिसके द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जो निर्णय दिया है उससे कांग्रेस और कांग्रेसी चारों खाने चित हो गये हैं. बंशीधर भगत ने कहा कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आएगा, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
पढ़ें-सारी गांव वालों को आशीर्वाद देकर मक्कू रवाना हुई मां नंदा की डोली
बीजेपी सरकार में विधायकों की नाराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि हर कोई विधायक अपने क्षेत्र का विकास करना चाहता है. मगर विकास कार्य बजट के आधार पर होते हैं. उन्होंने कहा क्षेत्र में लोकप्रियता केवल कार्यों से नहीं होती. पूर्व मुख्यमंत्री और स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जब काशीपुर से विधायक थे, तब वे कहते थे कि काशीपुर को स्विजरलैंड बना देंगे. मगर वहीं से वह चुनाव हार गए थे.