उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुष्यंत गौतम ने हरकी पैड़ी पर गंगा में लगाई डुबकी, बीजेपी नेताओं संग की महत्वपूर्ण बैठक - Dushyant Gautam held meeting with MLA and Worker

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी घाट पर गंगा स्नान किया. इसके बाद कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान बीजेपी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा की.

दुष्यंत गौतम
दुष्यंत गौतम

By

Published : Apr 12, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 7:21 PM IST

हरिद्वार: भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम अपने उत्तराखंड दौरे पर आज हरिद्वार पहुंचे. जहां आज सुबह उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पर मां गंगा में डुबकी लगाई. जिसके बाद दुष्यंत जगदीश स्वरूप आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने खरखड़ी आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां साधु-संतों से भी मुलाकात की. वहीं, इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

हरिद्वार बीजेपी कार्यालय में दुष्यंत गौतम ने पार्टी विधायकों, अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान दुष्यंत ने कहा भाजपा की 2 सांसदों से शुरू हुई यह यात्रा आज पूर्ण बहुमत की सरकार के रूप में देश की सेवा करने का काम कर रही है. अब हमें महज आंकड़ों के हिसाब से चुनाव नहीं जीतना है, बल्कि जनता के दिलों को भी जीतना है. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए काम करते हुए सन 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने गुलामी के सभी निशानों को मिटाने का जो संकल्प लिया है, उसी को चरितार्थ करते हुए दिल्ली के इंडिया गेट पर जॉर्ज पंचम की मूर्ति के स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई गई है. राजपथ को कर्तव्यपथ किया जाना हो, राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन को अमृत उद्यान किया जाना हो आदि अनेकों बिंदुओं को आजादी के अमृत महोत्सव में परिवर्तित कर गुलामी की मानसिकता से बाहर लाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:मसूरी में मिलेट पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

दुष्यंत ने कहा पीएम मोदी आज देश के हर नागरिक के मन में राष्ट्रभक्ति जागृत करने का काम कर रहे हैं. आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है. जिस प्रकार विश्व में हमारे देश की साख बढ़ी है, वह हर भारतीय को गौरवान्वित करने का काम कर रही है. देश के प्रधानमंत्री आज ग्लोबल लीडर के रूप में जाने जाते हैं. आज केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से जिस प्रकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है, यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है.

उन्होंने कहा आज जिस प्रकार हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं, वह ऐतिहासिक है. जिस तहर देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे परियोजना पर तीव्र गति से निर्माण किया जा रहा है. उससे विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. जल्द ही एक्सप्रेस पूरा हो जाने से यह उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. चारधाम की सड़क कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ऑल वेदर सड़क परियोजना पर काफी काम किया जा चुका है.

दुष्यंत गौतम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और केदारनाथ में हेमकुंड साहिब में लोक निर्माण के कार्यों के साथ ही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड के विकास का कार्य किया जा रहा है. हम सभी कार्यकर्ताओं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य करें.

Last Updated : Apr 12, 2023, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details