हरिद्वार: भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम अपने उत्तराखंड दौरे पर आज हरिद्वार पहुंचे. जहां आज सुबह उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पर मां गंगा में डुबकी लगाई. जिसके बाद दुष्यंत जगदीश स्वरूप आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने खरखड़ी आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां साधु-संतों से भी मुलाकात की. वहीं, इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
हरिद्वार बीजेपी कार्यालय में दुष्यंत गौतम ने पार्टी विधायकों, अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान दुष्यंत ने कहा भाजपा की 2 सांसदों से शुरू हुई यह यात्रा आज पूर्ण बहुमत की सरकार के रूप में देश की सेवा करने का काम कर रही है. अब हमें महज आंकड़ों के हिसाब से चुनाव नहीं जीतना है, बल्कि जनता के दिलों को भी जीतना है. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए काम करते हुए सन 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने गुलामी के सभी निशानों को मिटाने का जो संकल्प लिया है, उसी को चरितार्थ करते हुए दिल्ली के इंडिया गेट पर जॉर्ज पंचम की मूर्ति के स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई गई है. राजपथ को कर्तव्यपथ किया जाना हो, राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन को अमृत उद्यान किया जाना हो आदि अनेकों बिंदुओं को आजादी के अमृत महोत्सव में परिवर्तित कर गुलामी की मानसिकता से बाहर लाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:मसूरी में मिलेट पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम धामी ने किया शुभारंभ