हरिद्वार/हल्द्वानीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. दूसरी लहर में लाखों लोगों की जान गई. अब वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दी है. ऐसे में बीजेपी ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित डॉक्टरों की ओर से पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोरोना के प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार बीजेपी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में मंडल स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए. देहरादून से आए प्रशिक्षित डॉक्टरों ने सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना से पीड़ित मरीज को प्राथमिक उपचार जैसे ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन और टेंपरेचर मापने जैसी जरूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंःआगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिला अपराधों को बनाएगी मुद्दा, कसी कमर
बीजेपी कार्यकर्ता वॉलिंटियर के रूप में कोरोना संक्रमण के प्रति वृहद स्तर से जागरूकता अभियान चलाएंगे. पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तीसरी लहर के खतरे से आम नागरिकों को बचाने के उद्देश्य से जन चेतना अभियान शुरू करेगी. जिसमें बूथ कार्यकर्ता, वॉलिंटियर, स्वयंसेवी, जनचेतना अभियान चलाएंगे.