उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

COVID 3rd Wave से निपटने की तैयारी, BJP का राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान शुरू - बीजेपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस अभियान की आज शुरुआत हो गई है.

bjp campaign
बीजेपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान

By

Published : Aug 13, 2021, 3:50 PM IST

हरिद्वार/हल्द्वानीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. दूसरी लहर में लाखों लोगों की जान गई. अब वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दी है. ऐसे में बीजेपी ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित डॉक्टरों की ओर से पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोरोना के प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार बीजेपी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में मंडल स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए. देहरादून से आए प्रशिक्षित डॉक्टरों ने सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना से पीड़ित मरीज को प्राथमिक उपचार जैसे ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन और टेंपरेचर मापने जैसी जरूरी जानकारी दी.

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

ये भी पढ़ेंःआगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिला अपराधों को बनाएगी मुद्दा, कसी कमर

बीजेपी कार्यकर्ता वॉलिंटियर के रूप में कोरोना संक्रमण के प्रति वृहद स्तर से जागरूकता अभियान चलाएंगे. पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तीसरी लहर के खतरे से आम नागरिकों को बचाने के उद्देश्य से जन चेतना अभियान शुरू करेगी. जिसमें बूथ कार्यकर्ता, वॉलिंटियर, स्वयंसेवी, जनचेतना अभियान चलाएंगे.

बीजेपी जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी समाज में फैल जाती हैं. उस दौरान लोगों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. तीसरी लहर के खतरे को कम करने के उद्देश्य से यह मुहिम अवश्य ही कारगर साबित होगी. प्रशिक्षण शिविर में डॉक्टरों की ओर से कोरोना से बचाव की जानकारियां बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में BJP का दो दिवसीय विस्तारक वर्ग शुरू, हर विधानसभा में जाएंगे कार्यकर्ता

हल्द्वानी में भी प्रशिक्षण शिविर शुरूः हल्द्वानी में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत बीजेपी ने प्रशिक्षण शिविर लगाया. जिसके बाद मंडल और बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगाये जाएंगे. बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश जोशी ने बताया कि बीजेपी एक जिम्मेदार पार्टी है, इसलिए वह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देश और समाज को बेहद विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. अब तीसरी लहर के मद्देनजर महामारी से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक कर प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिससे कार्यकर्ता एक जिम्मेदार नागरिक के नाते लोगों की मदद कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details