उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे बंसल का हरदा पर निशाना, बोले- स्टिंग करने वाले हरीश रावत के दोस्त

BJP के राज्यसभा उम्मीदवार नरेश बंसल आज हरिद्वार पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बंसल ने कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने की अपील की.

bjp-rajya-sabha-candidate-naresh-bansal-reached-haridwar
हरिद्वार पहुंचे BJP राज्यसभा उम्मीदवार नरेश बंसल

By

Published : Oct 31, 2020, 3:49 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार राज्यमंत्री नरेश बंसल आज हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार स्थित डामकोठी पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी कार्यकताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए. धैर्य रखने पर एक दिन जरूर उसे मेहनत का फल मिलता है.

नरेश बंसल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.

इस दौरान नरेश बंसल ने स्टिंग प्रकरण को लेकर हरीश रावत के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत स्टिंग करने वालों के दोस्त हैं. उन्होंने कहा जिसने खुद हरीश रावत का स्टिंग कर उन्हें ब्लैकमेल किया और साजिश के तहत वही उनका दोस्त हो गया है.

हरिद्वार पहुंचे BJP के राज्यसभा उम्मीदवार नरेश बंसल.
इस दौरान नरेश बंसल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को धैर्य बरतने की नसीहत भी दी. नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी कार्यकताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए. धैर्य रखने पर एक दिन जरूर मेहनत का फल मिलता है.

पढ़ें-सांसद बलूनी बोले 8 नवंबर से शुरू होगा धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण कार्य

वहीं, निकिता हत्याकांड को लेकर भी नरेश बंसल ने बयान दिया. उन्होंने निकिता हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है दोषियों को सख्त सजा मिले. बिहार चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच चल रही बयानबाजी पर नरेश बंसल ने कहा कि चुनाव में बयानबाजी चलती ही है. विपक्षी पार्टियों की बयानबाजियों का जवाब भी बीजेपी द्वारा दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details