मसूरी/हरिद्वारःराफेल विमान मामले में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में मसूरी और हरिद्वार में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का विरोध किया. साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की.
बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन. मसूरी
मसूरी में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता पिक्चर पैलेस चौक में एकत्रित हुए. जहां पर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खत्म होने के बाद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ेंःमेहमान परिंदों की हिफाजत के लिए स्पेशल टीम गठित, शिकारियों पर पैनी नजर
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने देश की जनता को भ्रमित कर राफेल मामले में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की थी. जिसका बीजेपी विरोध कर रही है. मोहन पेटवाल ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हर दिन जनता की सेवा करने के साथ चुनाव की तैयारी में जुटे रहते हैं. यही कारण है कि बीजेपी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
हरिद्वार
हरिद्वार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. हरिद्वार के बीजेपी जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने राफेल जैसे संवेदनशील मुद्दे पर झूठ का सहारा लिया है. साथ ही देश और दुनिया को भ्रमित करने का प्रयास किया है.