उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे BJP अध्यक्ष नड्डा, सबसे पहले करेंगे ये काम

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा हरिद्वार में सांधु-संतों के अलावा पार्टी नेताओं से भेंट करेंगे.

BJP president JP Nadda
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Nov 30, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 5:38 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे एक रात हरिद्वार में रूकेंगे. चार दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा हरिद्वार पहुंचेंगे. इस दिन वे हरिद्वार में सांधु-संतों से भेंट करेंगे और उनका आर्शिवाद लेंगे.

बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पहले तीन दिवसीय दौरा तय था, जो उनका पांच दिसंबर से शुरू होना था, लेकिन अब ये दौरा चार दिन का हो गया है, यानी चार दिसंबर को जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे जाएगे. नड्डा पूरे दिन हरिद्वार में बिताएंगे.

पढ़ें-कोरोना का डर: हरदा ने अगले 10 दिन तक कम की सार्वजनिक गतिविधियां

जानकारी के मुताबिक 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर भी जेपी नड्डा साधु संतों से चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि हरिद्वार में उनका राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत दौरा है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 दिसंबर को हरिद्वार में मौजूद रहेंगे. इस दौरान वह हरिद्वार में तमाम साधु-संतों के अलावा अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और गायत्री परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा शंकराचार्य से भेंट करेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा का कार्यक्रम

  • 4 दिसंबर को हरिद्वार में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे.
  • 5 दिसंबर को सीएम और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. कोर कमेटी की बैठक. प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन.
  • 6 दिसंबर को कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक, प्रदेश पदाधिकारियों महामंत्रियों, सांसदों विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों-महामंत्रियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. मंडल स्तर व ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक.
  • 7 दिसंबर को एक बूथ समिती की बैठक होगी. प्रेस वार्ता, एक मंडल बैठक होगी. सोशल मीडिया वॉलिंटियर बैठक होगी .
Last Updated : Nov 30, 2020, 5:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details