उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर गए जेपी नड्डा, 60 सीटें पाने का लक्ष्य - उत्तराखंड बीजेपी न्यूज

बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे की जानकारी दी.

अनिल बलूनी न्यूज
Anil Baluni news

By

Published : Aug 21, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:26 PM IST

हरिद्वार:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा शनिवार 21 अगस्त शाम को खत्म हो गया है. इस दौरान दिनों में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों, सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के अलावा मोर्चा के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक की. बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 60 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया गया.

दौरे के दूसरे दिन अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सैनिकों के साथ संवाद भी किया. वहीं उन्होंने हरिद्वार में साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे की पूरी जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी में प्रेस वार्ता में दी.

पढ़ें-बूथ अध्यक्ष के घर पहुंचे नड्डा और धामी, नाश्ते में खाया ढोकला, बहनों से बांधवाई राखी

अनिल बलूनी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को दो दिवसीय दौरा सार्थक रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे से कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है. इस बार भी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. बीजेपी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए प्रदेश को विकास के पायदान पर लगातार आगे बढ़ाएगी.

हरिद्वार से साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर गए जेपी नड्डा.

अनिल बलूनी ने कहा कि समय-समय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्रदेश नेतृत्व को प्राप्त होता है, जिस कारण से नई नई रणनीति के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के जरिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाता है. इतना ही नहीं अब की बार 60 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 2022 विधानसभा चुनाव में जीतकर सरकार बनाएगी.

जनता तक पहुंचे जनकल्याण की योजनाएं: जेपी नड्डा ने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिलों के सहकारी बैंकों के चेयरमैन के साथ आयोजित बैठक में उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और सरकार की विकास योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

बैठक में उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधि सही मायनों में जमीन से जुड़े होते हैं, क्योंकि वो निचले स्तर पर चुनाव लड़कर आते हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रिनिधियों को अपने क्षेत्र में चल रहे सभी विकास कार्यों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. कार्यों की जानकारी के साथ उन्हें लगातार निरीक्षण भी करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे विकास कार्यों की गुणवत्ता भी बनी रहेगी और जनता से जुड़ाव भी.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की निगरानी और उसका लाभ किस तरह आम व्यक्ति को मिल रहा है इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. बैठक के बाद उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि निकाय प्रतिनिधि राजनीति की पहली कड़ी है. सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रतिनिधि लोगो के बीच जाकर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को बताए.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार की योजनाएं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाई जा सकती है. उन्होंने कहा आप सभी प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाना होगा.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details