हरिद्वार: जिले में भाजपा पार्षदों ने कनखल स्थित मानव कल्याण आश्रम में बैठक कर युद्ध स्तर पर सैनिटाइजर व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की. बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत युद्ध स्तर पर सभी 60 वार्डों में सैनिटाइजर व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मेयर शहर की सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने में नाकाम साबित हुई हैं.
पार्षदों ने मेयर पर लगाए आरोप
सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि वह अपनी विफलताओं का ठीकरा अधिकारियों व प्रदेश सरकार पर फोड़ती रहे हैं. धन की कमी बताने वाली मेयर को बताना होगा कि विगत ढाई वर्षों में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से विभिन्न मदों में मिले लगभग 150 करोड़ की राशि कहां खर्च की गई.
उन्होंने कहा कि नगर हित में मिली धनराशि का प्रयोग उन्होंने अपने होटल निर्माण में खर्च किया है, जिसे उन्होंने दान में मिला प्रचारित किया है. भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आपदा के समय संसाधनों की कमी का बहाना नहीं चलेगा. मेयर को नगर निगम के संसाधनों का प्रयोग सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा सैनिटाइजर व फाॅगिंग करने के आदेश देने चाहिए.