लक्सर:हरिद्वार रोड स्थित नंद वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि CAA कानून कोई नया कानून नहीं है. कांग्रेस ने देश में सालों तक राजनीति की, लेकिन अपनी राजनीति में इस कानून को लागू कर पाने में नाकाम रही, जिसको नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार में लागू करके दिखा दिया. वहीं, कांग्रेस अब जनता को भड़का कर हिंसा भड़काने का काम कर रही है, जिससे लोग तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. जोकि निंदनीय है.