रुड़की: ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया गुरुवार से प्रदेश में चलो गांव-गांव चलो घर-घर अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. अभियान के तहत ओबीसी समाज के लोगों को पार्टी के लिए एकजुट किया जाएगा. साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया जाएगा. उन्होंने कहा ओबीसी मोर्चा पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार काम कर रहा है. 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है. इसी दिन इस अभियान की भी शुरुआत की जाएगी. यह अभियान 14 अप्रैल तक चलेगा. इस अभियान में 50 हजार परिवारों तक पहुंचा जाएगा. समाजिक समरसता के तहत घर-घर जाकर जानकारी दी जाएगी.
इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए निर्णय लिए, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक दिलाई है, प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही राफेल देश को मिला, 70 साल के बाद बिजली पहुंची घर-घर पहुंची, 70 साल बाद कश्मीर से धारा 370 हटी, पांच सौ साल बाद राम मंदिर बना. उन्होंने कहा की किसी दल ने ओबीसी समाज के बारे में नहीं सोचा, पीएम मोदी ने ओबीसी विश्वकर्मा योजना के तहत 20 लाख करोड़ की योजना शुरू की. इन सभी योजना को घर-घर जाकर बताएंगे.