हरिद्वार:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे से पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है. ऐसा इसलिये क्योंकि 2022 में प्रदेश में चुनाव है और एक बार फिर बीजेपी इस चुनाव में अपना परचम लहराना चाहती है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सबसे पहले संतों का आशीर्वाद लेकर 2022 चुनाव का शुभारंभ कर रहे हैं और साथ ही उत्तराखंड के तमाम कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने की भी उनकी तैयारी है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 दिनों तक उत्तराखंड में रहकर बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं में जोश और अनुशासन भरने का कार्य करेंगे. मगर आज नड्डा के हरिद्वार पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में अनुशासन की कमी देखने को मिली. जैसे ही नड्डा का हेलीकॉप्टर भल्ला कॉलेज प्रांगण में उतरा, वैसे ही कार्यकर्ता इतने उत्साहित हुए कि पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग तोड़कर उनसे मिलने पहुंच गए. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेपी नड्डा और बीजेपी नेताओं को वहां से बाहर निकाला.
पढ़ें-लक्सर: फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में अब SIT जांच की सिफारिश
बीजेपी हिंदुत्व को लेकर आगे चलती है और यही कारण है कि बीजेपी साधु-संतों को साधने का लगातार प्रयास करती है. यही कारण है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशव्यापी दौरे की शुरुआत उत्तराखंड के हरिद्वार से की. यही नहीं, धर्मनगरी पहुंचने पर सबसे पहले तमाम साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया. उत्तराखंड दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा सबसे पहले शांतिकुंज में चल रहे कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे और शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पांड्या से मुलाकात की. इसके बाद नड्डा ने गंगा आरती में भी भाग लिया.
पढ़ें-अगले हफ्ते शुरू होगा प्रोटो इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, हैदराबाद से दून पहुंची पहली बस
इस मौके पर मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार प्रभारी सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है, यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष संतों का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो बीजेपी को सफलता मिलेगी. इसके साथ ही नड्डा उत्तराखंड में सभी मंत्री, विधायक और नेताओं के साथ बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे. सतपाल महाराज का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से राज्य में पार्टी को काफी फायदा मिलेगा, उनके सुझाव से हम आगे चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तराखंड आने के बाद हर कार्यकर्ता में जुनून है. बीजेपी को एक बार फिर से उत्तराखंड में सरकार बनाने का कार्य करना है. गौर हो कि बीजेपी आने वाले 2022 चुनाव से पहले अपने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाना चाहती है. इसी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 दिनों तक उत्तराखंड में रहेंगे और सभी की नब्ज टटोलेंगे.