उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के स्वागत में हरिद्वार के BJP कार्यकर्ताओं ने बिछाए पलक-पांवड़े

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. नड्डा जब हरिद्वार पहुंचे तो उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में पलक-पांवड़े बिछा दिए.

JP Nadda reached Haridwar
JP Nadda reached Haridwar

By

Published : Aug 20, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 1:59 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज सुबह जेपी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के मंत्रियों व प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जौलीग्रांट के बाद जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे. यहां बीजेपी के उत्साही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के स्वागत में हरिद्वार के BJP कार्यकर्ताओं ने बिछाए पलक-पांवड़े.

पढ़ें:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, हरिद्वार में बैठकों का दौर शुरू

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दो दिवसीय दौरा है. हालांकि, गुरुवार को वह अचानक परिवार संग अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने सपरिवार महामृत्युंजय मंत्र का जाप और रुद्राभिषेक का पाठ किया था. वो नड्डा का निजी दौरा था. जिसके बाद वह कल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.

हरिद्वार और देहरादून में चलेगी बैठकें:उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर नड्डा संगठन से लेकर सरकार के मंत्रियों की अलग-अलग 11 बैठकों में शामिल होंगे. आज पहले दिन नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों फिर सांसद और विधायकों के बाद कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय हरिद्वार में हैं. वहीं, इन बैठकों के संयोजन के लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. यह कार्यक्रम शांतिकुंज के निकट एक होटल में हो रहा है.

वहीं, इन बैठकों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि दो दिन तक चलने वालीं इन बैठकों में 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा. साथ ही सांगठनिक बैठकों में नड्डा ‘सैनिकों का सम्मान और सैनिकों से संवाद’ और ‘संतों का आशीर्वाद’ इन दोनों कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Aug 20, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details