हरिद्वार: अगले साल होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजूत करने और चुनावी रणनीति बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज जेपी नड्डा बारिश के बीच हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद आज दिनभर लगातार बैठकों का दौर जारी रहा.
पहली बैठक: दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उद्घाटन सत्र में जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों ,जिलाध्यक्षों ,मोर्चे के अध्यक्ष और महामंत्रियों के साथ बैठक की. ये बैठक 2 बजे प्रारंभ हुई. बैठक के संयोजक राजेंद्र भंडारी थे. बैठक में सबसे पहले सबने अपना परिचय दिया. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2022 विधानसभा चुनाव में 60 पार का नारा दिया. उन्होंने कहा इस बार हमें उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में 60 से भी अधिक सीटें लाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे. इसकी जिम्मेदारी बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता की है. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा अगर चुनाव जीतना है तो बूथ स्तर पर जाकर काम करना होगा. बूथों का सत्यापन करना होगा.
पढ़ें-VIDEO: पहाड़ी महिलाओं का ऐसा झगड़ा देखा है कभी, बातों बातों में हो गया दे-दनादन
बूथ मजबूत हुआ तो संगठन स्वयं में मजबूत हो जाएगा. साथ ही नड्डा ने कहा हर कार्यकर्ता को सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाए. यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली.
दूसरी बैठक:विधायकों और सांसदों की दूसरी बैठक 4 बजे शुरू हुई. जिसके संयोजक कुलदीप कुमार भाजपा प्रदेश महामंत्री थे. जिसमें विधायकों ओर सांसदों के साथ बैठक कर उनको चुनाव को ध्यान में रखते हुए किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाना है की उसके निर्देश जेपी नड्डा ने दिए गए. दूसरी बैठक में जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप को एक्टिव करने को कहा. उन्होंने कहा सभी नेता सोशल मीडिया और अपने व्यक्तिगत व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी गतिविधियों के बाजाए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय नेतृत्व के कार्यक्रमों समेत राज्य सरकार की विकास योजनाओं को शेयर करें. साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी अखबार पढ़ने की आदत डालें. राजनीति से जुड़ी सभी खबरों का बारिकी से साथ आंकलन करें. जवाब देने से पहले तर्क व तथ्यों को जरूर जुटा लें. सरकार की उपलब्धियों का पूरा लेखा जोखा अपने पास रखें.
पढ़ें-आप के CM फेस पर बोले त्रिवेंद्र, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं, पहले अपना चेहरा बचा लें
तीसरी बैठक:5:30 बजे तीसरी बैठक शुरू हुई. इसमें मंत्रीगण व समितियों से जेपी नड्डा ने बात की. सुरेश भट्ट बैठक के संयोजक रहे. बैठक में जेपी नड्डा ने आवश्यक मार्गदर्शन दिया. इस दौरान सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा द्वारा प्रवास पर जोर डालने को कहा. बैठक में मंत्रियों के प्रवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने रात्रि प्रवास की जानकारी दी. अन्य मंत्री इस मुद्दे पर खामोश रहे.