उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खानपुर में नारी शक्ति गर्जना रैली, बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण

लक्सर के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने नारी शक्ति गर्जना रैली का आयोजन किया. जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह और धौरहरा लोकसभा सांसद रेखा वर्मा सहित कई महिलाओं ने शिरकत की.

BJP Nari Shakti garjna Rally
बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

By

Published : Nov 26, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 8:29 PM IST

लक्सर: खानपुर में नारी शक्ति गर्जना रैली (Nari Shakti garjna Rally) का आयोजन किया गया. यह आयोजन बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह की ओर से किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में महिलाएं पहुंची. इस नारी शक्ति गर्जना रैली में बीजेपी के कई दिग्गज महिलाओं ने भाग लिया.

खानपुर स्थित राजेश पायलट स्टेडियम में हुई इस नारी शक्ति गर्जना रैली में रानी देवयानी सिंह, धौरहरा लोकसभा सांसद रेखा वर्मा, देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, जिला महामंत्री हरिद्वार अन्नू कक्कड़ ने भाग लिया. सभी महिलाएं मंच से विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर बरसी. रेखा वर्मा ने कहा बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें महिलाओं को सम्मान मिलता है. अन्य कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है, जहां महिलाओं को बराबरी और सम्मान मिलता हो.

बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

ये भी पढ़ें:दुष्यंत कुमार ने 'मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना' को बताया झूठ का पुलिंदा, आप पर जमकर साधा निशाना

उन्होंने कहा बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो अपने सभी वादे पूरे करती हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction in Ayodhya) को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाया. जबकि कोई दूसरी अन्य पार्टी मंदिर बनाने का साहस नहीं जुटा पाई. धौरहरा लोकसभा सांसद रेखा वर्मा ने कहा जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, सभी पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम तेजी से करने लगती हैं. सभी पार्टियां चुनावी कार्यक्रम कर रही है, बीजेपी का भी यह चुनावी कार्यक्रम ही है.

रेखा वर्मा ने कहा हम लगातार सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम कर रहे हैं. यहां की भीड़ देखकर मुझे लग रहा है कि इस विधानसभा में बीजेपी की बंपर जीत होने वाली है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details