हरिद्वार:उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान साक्षी महाराज ने पतंजलि पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस मौके पर साक्षी महाराज ने भारत में बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा एक कड़ा कानून बनाने की मांग की. इसके साथ ही पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत पाक के हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देता है और देता रहेगा.
हरिद्वार पहुंचे साक्षी महाराज ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या आने वाले समय में एक बड़ी परेशानी का कारण बनने वाली है. इसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से चिंता व्यक्त की है और इसको एक आने वाले समय में बड़ा विस्फोट बताया है. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को जनसंख्या को लेकर एक कड़ा कानून बनाने की हिदायत दी है.