उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन पर कब्जे को लेकर मदन कौशिक और स्वामी यतिश्वरानंद में ठनी, भूख हड़ताल पर बैठे विधायक - मदन कौशिक

हरिद्वार गुरुकुल महाविद्यालय की जमीन को लेकर मदन कौशिक और बीजेपी विधायक यतीश्वरानंद के बीच रार एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. इस बार यतीश्वरानंद भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

विधायक
विधायक

By

Published : Feb 6, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 8:17 PM IST

हरिद्वारःसूबे के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर उन्हीं की पार्टी के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्रमों की संपत्तियां हड़पने का आरोप लगाया है. हरिद्वार के गुरुकुल महाविद्यालय में दो पक्षों में वर्चस्व की जंग जारी है. जिसमें एक पक्ष ने कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय पर कब्जा जमा लिया. वहीं दूसरे पक्ष ने विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंचकर हंगामा किया.

तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया था. इस दौरान विधायक समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई. कब्जे के विरोध में स्वामी यतीश्वरानंद समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए. हरिद्वार में आर्य समाज की जिस संस्था को यह विवाद चल रहा है, उसके पदाधिकारियों में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी उप प्रधान के पद पर हैं.

मदन कौशिक और स्वामी यतिश्वरानंद में ठनी

पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट: हरिद्वार के संत स्वामी परमानंद को बड़ी जिम्मेदारी, आंदोलन में रही थी मुख्य भूमिका

वहीं इस मामले पर हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतिश्वरानंद का कहना है कि मंत्री मदन कौशिक का संरक्षण मिलने पर ही दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी गैरहाजिरी में ताले तोड़कर संस्था के कार्यालय पर कब्जा किया है. यतिश्वरानंद ने कहा कि वे विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली गए थे. जैसे ही उन्हें यहां कब्जे की खबर मिली वह तुरंत चुनाव प्रचार छोड़ हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने चेतावनी भरे लफ्जों में कहा कि महाविद्यालय की जमीन को गलत हाथों में नहीं जाने देंगे.

पढ़ेंः संतों ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग, कहा- दो बच्चे से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को नहीं हो मतदान का अधिकार

वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि स्वामी यतिश्वरानंद को 2018 में संस्था विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया था. विधायक की संस्था की बेशकीमती भूमि पर नजर है. इसलिए वे अनाधिकृत लोगों के साथ आकर हंगामा कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 6, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details