उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बयान देकर घिरे भाजपा विधायक सुरेश राठौर, ममता राकेश बोलीं- मांफी मांगे राठौर

भाजपा विधायक सुरेश राठौर द्वारा ज्वालापुर के मुस्लिम क्षेत्र को पाकिस्तान बताए जाने पर भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि भाजपा विधायक सुरेश राठौर की इस तरह की सोच की वह कड़ी निंदा करती है. साथ ही उन्होंने बीजेपी विधायक को अपने बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है.

भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश.

By

Published : Oct 7, 2019, 11:58 PM IST

रुड़की:भाजपा विधायक सुरेश राठौर द्वारा ज्वालापुर के मुस्लिम क्षेत्र को पाकिस्तान बताए जाने पर उन्हें आड़े हाथों ले लिया है. मामले पर भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि भाजपा विधायक सुरेश राठौर की इस तरह की सोच की वह कड़ी निंदा करती हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी विधायक को अपने बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है.

भाजपा विधायक सुरेश राठौर बयान की निंदा करती भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश.

बता दें कि बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालापुर के मुस्लिम क्षेत्र को पाकिस्तानी क्षेत्र करार दिया था. साथ ही उस क्षेत्र में विकास न कराने की बात कही थी. जिसे लेकर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की कड़ी निंदा हो रही है.

ये भी पढ़े:आस्था और चमत्कार का दरबार है मां चूड़ामणि का मंदिर, भक्तों की हर कामना होती है पूरी

वहीं कांग्रेसी विधायक ममता राकेश ने विधायक सुरेश राठौर पर निशाना साधते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के लिए सभी वोटर एक समान होते है वह चाहे हिन्दू हो या कोई और. उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सबका विकास सबका साथ कि बात करती है पर भाजपा का चरित्र सबके सामने आ चुका है. जो कि देश में अलगावाद पैदा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details