उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: वारिश पठान के बयान पर भड़के विधायक संजय गुप्ता, बोले- देश को बांट रहे हैं ओवैसी के नेता - लक्सर बीजेपी विधायक संजय गुप्ता

AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान के बयान का बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि वारिश पठान जहरीला बयान दे रहे हैं.

laksar Hindi News
laksar Hindi News

By

Published : Feb 24, 2020, 8:43 AM IST

लक्सर:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान के बयान से सियासी गलियारों में भूचाल मचा हुआ है. लक्सर विधायक सजंय गुप्ता भी वारिश पठान के बयान पर भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि वारिस पठान ने बहुत ही जहरीला बयान है. यहां की जनता और हिंदू समाज दयालु है और डरपोक नहीं है.

वारिश पठान के बयान पर भड़के संजय गुप्ता.

लक्सर विधायक ने कहा कि यहां की जनता ऐसी जहरीली भाषा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. ओवैसी के प्रवक्ता देश को काटने और बांटने की राजनीति करते हैं. यहां हिंदू-मुसलमान भाईचारे के साथ रह रहा है. मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखता है, लेकिन यह मोदी के नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं करते. इसलिए जहरीली भाषा बोल रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना वायरस: खिलौना मार्केट बुरी तरह हुआ प्रभावित, व्यापारियों में निराशा

उन्होंने कहा कि ये धरती वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई जैसे सूरमाओं की है. उन्होंने पठान पर तुरंत ही देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. बता दें, एक सभा में वारिस पठान ने ओवैसी के सामने एक भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसे छीनकर लेना पड़ेगा. हम 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details