लक्सर:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान के बयान से सियासी गलियारों में भूचाल मचा हुआ है. लक्सर विधायक सजंय गुप्ता भी वारिश पठान के बयान पर भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि वारिस पठान ने बहुत ही जहरीला बयान है. यहां की जनता और हिंदू समाज दयालु है और डरपोक नहीं है.
लक्सर विधायक ने कहा कि यहां की जनता ऐसी जहरीली भाषा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. ओवैसी के प्रवक्ता देश को काटने और बांटने की राजनीति करते हैं. यहां हिंदू-मुसलमान भाईचारे के साथ रह रहा है. मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखता है, लेकिन यह मोदी के नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं करते. इसलिए जहरीली भाषा बोल रहे हैं.