रुड़की: मंगलौर में एक बार फिर से स्लॉटर हाउस का काम शुरू होने पर लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्लॉटर हाउस को रोकने के लिए जीओ जारी किया है. उसके बाद भी किसी अधिकारी ने इस जीओ को दबाने का काम किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से ऐसे अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि किसी भी कीमत पर हरिद्वार में स्लॉटर हाउस नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने पहले भी स्लॉटर हाउस के लड़ाई लड़ी थी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कैबिनेट में इसको रोके जाने का जीओ भी जारी कर दिया गया था, लेकिन जीओ अभी तक हरिद्वार नहीं पहुंचा है. गुप्ता ने इसमें किसी अधिकारी की साजिश बताई है.