उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी MLA ने की यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गौकशी पर सख्त कानून बनाने की मांग - गौकशी के खिलाफ कड़े कानून की मांग

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने मांग की है कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गौकशी को लेकर कड़ा कानून होना चाहिए.

संजय गुप्ता
संजय गुप्ता

By

Published : Jun 15, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 5:54 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने उत्तराखंड में बढ़ रही गौकशी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. गौकशी को रोकने के लिए उन्होंने यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कड़े कानून की मांग की है. अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेने वाले विधायक संजय गुप्ता अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने प्रदेश में गौकशी की घटनाओं पर चिंता जताई है.

बीजेपी MLA संजय गुप्ता की मांग

लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कहा है कि पूरे राज्य और खासकर पश्चिमी यूपी से सटे लक्सर के खादर क्षेत्र में गौकशी करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. हालात ये है कि पिछले 10 दिनों में उनके क्षेत्र में दर्जनों गौवंश कटे हैं. पुलिस ने कई बार मामले में एक्शन भी लिया है, लेकिन गौकशी को लेकर कमजोर कानून के चलते माफिया अक्सर छूट जाते हैं.

संजय गुप्ता का कहना है कि इसीलिए ऐसे माफिया खुलेआम बिना किसी डर के गौकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लिहाजा उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार को भी यूपी की तर्ज पर गौकशी पर कड़ा कानून पारित करना चाहिए.

पढ़ेंः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बेतुका बयान, विपक्षी दलों को कहा- सांप, छछूंदर और कौवा

बता दें कि 6 दिन पहले उत्तर प्रदेश में गोकशी या गोवंश की तस्करी के अपराधों में सजा बेहद कड़ी कर दी है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यूपी गोवंध निवारण (संशोधन) अध्यादेश-2020 को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत गोवंश की तस्करी पर 10 साल तक की जेल होगी. इस अधिनियम के तहत दोबारा दोषी पाए जाने पर दोगुनी सजा का प्रावधान होगा.

Last Updated : Jun 15, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details