हरिद्वार: बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने उत्तराखंड में बढ़ रही गौकशी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. गौकशी को रोकने के लिए उन्होंने यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कड़े कानून की मांग की है. अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेने वाले विधायक संजय गुप्ता अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने प्रदेश में गौकशी की घटनाओं पर चिंता जताई है.
लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कहा है कि पूरे राज्य और खासकर पश्चिमी यूपी से सटे लक्सर के खादर क्षेत्र में गौकशी करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. हालात ये है कि पिछले 10 दिनों में उनके क्षेत्र में दर्जनों गौवंश कटे हैं. पुलिस ने कई बार मामले में एक्शन भी लिया है, लेकिन गौकशी को लेकर कमजोर कानून के चलते माफिया अक्सर छूट जाते हैं.