रुड़की: हरिद्वार जिले की रुड़की विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे मसूरी में मास्क न पहनने पर पुलिस अधिकारी से बहस कर रहे हैं. मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने उनका चालान काट दिया था. इस दौरान उन्होंने चालान की रकम पुलिसकर्मी पर फेंक मारी थी. अब इस पूरे मामले पर उन्होंने सफाई दी है.
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मसूरी में तैनात पुलिसकर्मी और उनके कुछ साथियों की हरकतों से उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है, जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह पूरी वीडियो का आखिरी हिस्सा है, जिसे उन्हें बदनाम करने की नीयत से वायरल किया गया है, जबकि सच्चाई कुछ और है.