हरिद्वार: इन दिनों में पूरे देश में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को सियासत चरम पर है. इस फिल्म को लेकर राजनीतिक दल दो धड़ों में बंटे दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी जहां इसे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बता रही है. वहीं, विपक्षी दल इसे प्रोपेगेंडा बता रहा है. बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की. वहीं, आज हरिद्वार विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी द केरला स्टोरी फिल्म देखी. जिसके बाद उन्होंने कहा मैं सीएम धामी से मिलकर, इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करूंगा.
कल सीएम धामी ने देहरादून में द केरला स्टोरी फिल्म देखी. वहीं, हरिद्वार में भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ पेंटागन मॉल स्थित वेब सिनेमा में द केरला स्टोरी मूवी देखी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने सभी से द करेला स्टोरी को देखने का आह्वान किया. कौशिक ने कहा वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर इस फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें:The Kerala Story देखकर बोले सीएम धामी, राष्ट्र विरोधी दलों के संरक्षण से साजिशकर्ताओं को मिल रहा बल
मदन कौशिक ने कहा यह फिल्म उन सभी युवाओं के लिए है जो पीढ़ी आधुनिकता में जी रही हैं. उन्हें ये फिल्म देखने की आवश्यकता है. क्योंकि इन दिनों एक नए तरीके का देश के अंदर वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर इस पिक्चर को देखा जाए तो, उसमें किस तरह से हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे धर्म में ले जाया जाता है और किस तरह से उनका शोषण किया जाता है, यह साफ दिखाया गया है. इसलिए आज के नौजवानों को इस पिक्चर से सीख लेनी चाहिए. साथ ही उन लोगों से बचना चाहिए, जो बहला-फुसलाकर और बड़े-बड़े सपने दिखाकर नौजवानों का जीवन खराब करते हैं.