उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक देशराज ने अपना सरनेम बदलने का लिया निर्णय, जानें क्या है वजह ?

झबरेड़ा के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने जाति प्रमाण-पत्र पर हो रहे बयानबाजियों से आहत होकर सरनेम बदलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरनेम बदलने को लेकर वे विधानसभा अध्यक्ष और सरकार से आग्रह करेंगे.

BJP विधायक देशराज ने अपना सरनेम बदलने का लिया निर्णय

By

Published : Jul 5, 2019, 9:00 PM IST

रुड़कीःउत्तराखंड बीजेपी में दो विधायकों के बीच चले जुबानी जंग ने पार्टी की जमकर किरकिरी कराई थी. इन्हीं दो विधायकों में शामिल झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपना सरनेम बदलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बीते 14 सालों से उनके जाति प्रमाण-पत्र पर हो रही बयानबाजी के बाद ये निर्णय लिया है.

BJP विधायक देशराज ने अपना सरनेम बदलने का लिया निर्णय.

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने शुक्रवार को एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए अपना सरनेम बदलने की बात कही. उन्होंने बताया कि बीते कई सालों से उनके जाति प्रमाण-पत्र को लेकर तमाम तरह की बयानबाजियां होती आ रही है. जिसे लेकर वो हाईकोर्ट की शरण में भी जा चुके हैं. वो साल 2005 से जाति प्रमाण-पत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिससे आहत होकर अब उन्होंने अपना सरनेम बदलने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंःग्रीन बोनस ना मिलने पर CM त्रिवेंद्र का बयान, बोले- नीति आयोग से है उम्मीद

विधायक कर्णवाल ने कहा कि सरनेम बदलने को लेकर वे विधानसभा अध्यक्ष और सरकार से आग्रह करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण-पत्र मामले में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने 14 साल तक इस मामले को लंबित रखने का काम किया है. वहीं, दो बच्चे ही चुनाव लड़ने वाले सवाल पर कहा कि ये फैसला काफी सराहनीय है. वो इसका समर्थन करते हैं. इस निर्णय से जनसंख्या पर रोक लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details