रुड़की:हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच शुरु हुई जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. विधायक कर्णवाल ने कहा कि चैंपियन का 20-20 खेल खत्म हो गया है. अब उनके जेल जाने में 11 दिन बाकी हैं. 2020 में वे जेल जाने की तैयारी करें.
विधायक कर्णवाल ने चैंपियन पर कसा तंज. विधायक कर्णवाल ने कहा कि चैंपियन जेल जाना ये उनकी नहीं बल्कि न्याय की जीत है. बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में बीजेपी से निष्कासित खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक कर्णवाल ने शनिवार को ये बात कही थी.
पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी फ्लैग मार्च, 28 दिसंबर को भरेंगे हुंकार
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले विधायक कर्णवाल ने विधायक चैंपियन के खिलाफ रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में एससी-एसटी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कराया था. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए चैंपियन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद चैंपियन की बड़ी हार और कर्णवाल की जीत के तौर पर देखा जा रहा है. याचिका खारिज होने के बाद कभी भी चैंपियन की गिरफ्तारी हो सकती है.
ऐसे में कर्णवाल को चैंपियन पर हमला करने का एक और मौका मिल गया. कर्णवाल ने कहा कि चैंपियन ने कहा था कि वे उन्हें 20-20 नहीं खेलने देंगे. इसके अलावा चैंपियन ने 2020 तक कर्णवाल की विधायक भी खत्म करने का दावा किया था. इसी पर कर्णवाल ने कहा कि 2020 आने में मात्र 10 दिन रह गए है. उसके बाद चैंपियन ही सलाखों के पीछे जाएंगे.