रुड़की: झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. इस बार विधायक कर्णवाल अपने डांस से चर्चाओं में बने हुए हैं, विधायक का डांस सोशल-मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक कर्णवाल अपनी पत्नी के साथ ही नगर निगम के पार्षद के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बीते दिन का है. शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस था और भाजपा नेता उनका जन्मदिन दिन भर मनाते नजर आए. वहीं झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने अनोखे अंदाज में पार्षद सतीश शर्मा के कार्यालय पर केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.
बीजेपी MLA देशराज कर्णवाल के डांस का वीडियो वायरल, जमकर लगाये ठुमके - BJP MLA Deshraj Karnwal
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है.
![बीजेपी MLA देशराज कर्णवाल के डांस का वीडियो वायरल, जमकर लगाये ठुमके BJP MLA Deshraj Karnwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13097957-995-13097957-1631938355664.jpg)
बीजेपी MLA देशराज कर्णवाल के डांस का वीडियो वायरल
बीजेपी MLA देशराज कर्णवाल के डांस का वीडियो वायरल.
पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ही होंगे विधानसभा चुनाव में BJP का CM फेस, प्रह्लाद जोशी ने की घोषणा
इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल इतने उत्साहित थे कि ढोल-नगाड़ों की थाप पर डांस करने से अपने आप को रोक नहीं सके. उन्होंने अपनी पत्नी वैजयंती माला के साथ जमकर डांस किया. वहीं वायरल वीडियो में नगर निगम के पार्षद और विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा,पार्षद हेमा बिष्ट और पार्षद मांघेराम भी दिखाई दे रहे हैं.