हरिद्वारःभाजपा की हरिद्वार मंडल कार्यसमिति (Haridwar Mandal Working Committee meeting) की बैठक आहुत की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां और भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीति को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
प्रदेश के आखिरी आदमी तक पहुंचाई जाएगी योजनाएं, भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में बोले कौशिक
भाजपा की हरिद्वार मंडल कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नेतृत्व में आयोजित हुई. बैठक में मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां और भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीती को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
भारतीय जनता पार्टी मध्य हरिद्वार के मंडल कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम भी इसी कार्यक्रम में सुनी. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा के मजबूत संगठन को प्रदर्शित करने वाली मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है.
ये भी पढ़ेंः आखिर कहां गायब हो गए अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्य, खतरे में जिपं अध्यक्ष की कुर्सी!
उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाओं को आखिरी आदमी तक पहुंचाने और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की कार्य योजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने जा रहे हैं जिला पंचायत परिसीमन का बसपा ने विरोध किया है. बसपा क्षेत्र का विकास पर रुकावट बन रही है.