उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहीं थम रही BJP विधायकों की तकरार, डैमेज कंट्रोल में लगा प्रदेश नेतृत्व

भाजपा कार्यकर्ताओं ने झबरेड़ा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि विधायक कर्णवाल ने भाजपा संगठन को गुमराह करते हुए टिकट लिया है.

देशराज कर्णवाल

By

Published : Mar 27, 2019, 5:47 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 8:02 PM IST

हरिद्वार:खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनकी पत्नी रानी देवयानी के खिलाफ बोलने के बाद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही विधायक कर्णवाल के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में चल रहे दो विधायकों के विवाद का खामियाज पार्टी को उठाना पड़ सकता है. जिसको देखते हुए अब प्रदेश आलाकमान भी डैमेज कंट्रोल में लग गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने झबरेड़ा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि विधायक कर्णवाल ने भाजपा संगठन को गुमराह करते हुए टिकट लिया है. अधिकारियों के साथ घूसखोरी कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र लिया है.

BJP विधायकों की तकरार

बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि झबरेड़ा विधायक ने खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और जिला पंचायत सदस्य देवयानी के बारे में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो बहुत ही निंदनीय है.

Last Updated : Mar 27, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details