उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण: विहिप के धन संग्रह अभियान का उमा भारती ने किया समर्थन - हरिद्वार की खबरें

विहिप द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए किए जा रहे धन संग्रह अभियान का बीजेपी नेता उमा भारती ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के हर आम आदमी का है.

haridwar
विहिप का उमा भारती ने किया समर्थन

By

Published : Dec 31, 2020, 11:17 AM IST

हरिद्वार: राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप द्वारा किए जा रहे धन संग्रह अभियान का बीजेपी नेता उमा भारती ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के हर आम आदमी का है. देश का कोई भी अमीर व्यक्ति चाहता तो राम मंदिर का निर्माण अकेले ही कर सकता था, लेकिन देश के हर आम आदमी को राम मंदिर से जोड़ने के लिए विहिप द्वारा जो धन संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है.

विहिप के धन संग्रह अभियान का उमा भारती ने किया समर्थन.

उमा भारती ने कहा कि जिस तरह से राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जगह जगह से जल और मिट्टी लाई गई थी, उसी तरह राम मंदिर निर्माण के लिए हर घर से कुछ ना कुछ अंशदान एकत्र हो तो राम मंदिर किसी एक के नाम नहीं बल्कि पूरे देश और समाज का होगा.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चलाये जा रहे धन संग्रह अभियान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भंग कर देना चाहिए. राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट में सैकड़ों वर्षों से संघर्ष करने वाले पक्षकारों और धर्माचार्यों को दरकिनार करते हुए भाजपा और संघ के लोगों को रखा गया है. वहीं, बीजेपी नेत्री उमा भारती ने विहिप के अभियान का समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details