उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक संगीत सोम ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया भारत तोड़ो यात्रा, कांग्रेस पर साधा निशाना - Congress Bharat Jodo Yatra

बीजेपी नेता संगीत सोम आज हरिद्वार (BJP leader Sangeet Som reached Haridwar) पहुंचे. इस दौरान संगीत सोम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना (Sangeet Som attacked Congress) साधा. संगीत सोम ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Sangeet Som statement on Bharat Jodo Yatra) पर भी हमला बोला.

Etv Bharat
संगीत सोम ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया भारत तोड़ो यात्रा

By

Published : Dec 21, 2022, 7:13 PM IST

संगीत सोम ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया भारत तोड़ो यात्रा

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सरधना से विधायक भारतीय जनता पार्टी के संगीत सोम (BJP leader Sangeet Som) आज हरिद्वार पहुंचे. संगीत सोम ने दक्षिण काली मंदिर में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि (Sangeet Som meets Kailashanand Giri) से मुलाकात की. इस दौरान संगीत सोम ने कांग्रेस (Sangeet Som attacked Congress) की भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा बताया. संगीत सोम ने कहा देश को तोड़ने का कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है.

बीजेपी नेता संगीत सोम (BJP leader Sangeet Som) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा चाइना के मामले पर जिस तरह से कांग्रेस हमारे जवानों का मनोबल तोड़ने का कार्य कर रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा हमें अपने जवानों का मनोबल बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा है कि देश को कैसे अस्थिर किया जाए.

पढ़ें- उत्तराखंड: नए साल पर 13 IAS अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा

चीन में बढ़ते करोना के प्रकोप को लेकर विधायक संगीत सोम ने कहा हमारे देश में कोरोना से निपटने की पूरी व्यवस्था है. बड़े पैमाने पर भारत में वैक्सीनेशन हुआ है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ इकट्ठे ना करने के संबंध में पत्र लिखे जाने पर वह कहते हैं कि यह पत्र सभी को लिखे जाते हैं. प्लेन में 200 आदमियों की भीड़ होती है. वहां भी करोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जाता है.

कौन हैं संगीत सोम: संगीत सोम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) का बड़ा चेहरा हैं. साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों (Muzaffarnagar Riots) संबंधित दर्ज मामलों में संगीत सोम का नाम भी था. संगीत सोम मेरठ की सरधाना विधानसभा सीट (Sardhana Assembly Constituency) से विधायक हैं. संगीत सोम का जन्म 1 जनवरी 1979 को मेरठ (Meerut) के फरीदपुर में हुआ था. वह एक संपन्न किसान परिवार से संबंध रखते हैं.

उनके पिता का नाम ठाकुर ओमवीर सिंह है. संगीत सोम को ठाकुर संगीत सोम और संगीत सिंह सोम नाम से भी जाना जाता है. उनका गांव मेरठ जिले की सरधाना तहसील के अंतर्गत आता है. उनकी पत्नी प्रीति सोम हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. संगीत सोम ने कठौली स्थित केके जैन इंटर कॉलेज से साल 1997 में 12वीं पास की. कठौली मेरठ जिले के पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर में है. संगीत सोम ने राजनीतिक सफर साल 2009 से शुरू किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details