हरिद्वार:कांवड़ मेले में लाखों की तादाद में पहुंचने वाले कांवड़ियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कुछ लोग फलों के जूस के नाम पर केमिकल युक्त जूस कांवड़ियों को पिला रहे हैं. इसका खुलासा किया है बीजेपी नेता व समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने.
हरिद्वार: मौसमी जूस के नाम पर कांवड़ियों को पिलाया जा रहा केमिकल, BJP नेता ने किया दावा - chemical juice in haridwar
हरिद्वार कांवड़ मेले में जूस के नाम पर कांवड़ियों को केमिकल पिलाया जा रहा है. ये दावा किया है बीजेपी नेता भूपेंद्र कुमार ने. उन्होंने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर केमिकल युक्त जूस को नष्ट किया.
भूपेंद्र कुमार ने बीते रोज मौसमी के जूस की पड़ताल की. उन्होंने दावा किया है कि मौसमी के जूस के नाम पर कांवड़ियों को केमिकल पिलाया जा रहा है. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान कई लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में यह तक नहीं देखते कि इससे किसी की तबीयत काफी बिगड़ सकती है. इतना ही नहीं यह लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में किसी भी हद तक जा सकते हैं.
पढ़ें- कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, कांवड़िये ने दी थी फर्जी सूचना, गिरफ्तार
भूपेंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन के साथ जगह-जगह पर बिक रहे मौसमी के जूस की पड़ताल की. उन्होंने मौके पर ही केमिकल युक्त जूस को नष्ट किया गया. साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि वह इस तरह का काम धर्मनगरी हरिद्वार में ना करें. जूस बेचने वालों ने खुद स्वीकार किया कि वो मौसमी जूस के नाम पर केमिकल बेच रहे हैं.