उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने चादर पेश कर कैबिनेट मंत्री के स्वास्थ्य के लिए मांगी दुआ - सती वाले पीर

मंगलौर के बीजेपी नेता जमीर हसन अपने समर्थकों के साथ सती वाले पीर पर पहुंचकर चादर पेश की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य होने की कामना की.

roorkee
बीजेपी नेता जमीर हसन

By

Published : Jun 6, 2020, 9:44 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका परिवार कोरोना संक्रमित है. जिसके चलते उनका इलाज ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, मंगलौर के बीजेपी नेता जमीर हसन अपने समर्थकों के साथ सती वाले पीर पहुंचे. वहां पर चादर चढ़ा कर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी.

बता दें रुड़की के मंगलौर में स्थित सती वाले पीर पर बीजेपी नेता जमीर हसन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. इस दौरान सती वाले पीर पर चादर पेश की. उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरा देश व दुनिया कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा है. वहीं, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना की बीमारी से लड़ रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने सती वाले पीर पर चादर चढ़ाकर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details