उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिकट न मिलने से नाराज BJP नेता नितिन ने निर्दलीय ठोकी दावेदारी, मांग रहे हिंदुत्व के नाम पर वोट - Roorkee Assembly Election News

भाजपा नेता नितिन शर्मा ने रुड़की विधानसभा सीट से निर्दलीय दावेदारी ठोकी है. नितिन शर्मा पिछले काफी समय से रुड़की विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. लेकिन भाजपा ने प्रदीप बत्रा को एक बार फिर बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है.

nitin sharma
नितिन शर्मा

By

Published : Jan 25, 2022, 10:01 AM IST

रुड़की:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 59 और कांग्रेस ने 64 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं को टिकट न मिलने के बाद बगावट की लपटें उठने लगी हैं. रुड़की विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट न मिलने के कारण भाजपा नेता नितिन शर्मा ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है. भाजपा ने प्रदीप बत्रा पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है.

विश्व हिन्दू परिषद में लबे समय से कार्य कर रहे भाजपा नेता नितिन शर्मा अब निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. नितिन शर्मा विधानसभा चुनाव को लेकर काफी समय से क्षेत्र में तैयारी कर रहे थे. लेकिन भाजपा द्वारा प्रदीप बत्रा को टिकट देने के बाद नितिन शर्मा की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने लोगों से चुनाव में हिंदुत्व के नाम पर वोट देने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः जाति प्रमाण पत्र के बवाल पर रोयीं सरिता आर्य, बोलीं- पूरी दुनिया में मेरा बखेड़ा किया जा रहा

बता दें कि नितिन शर्मा शहर के एक व्यापारी हैं जो पिछले करीब बीस साल से रामनगर इलाके से अपना व्यवसाय संचालित करते हैं. इसके आलावा नितिन शर्मा लम्बे समय से विश्व हिन्दू परिषद से भी जुड़े हैं और भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं. उन्हें भाजपा की विचारधारा का जमीनी नेता माना जाता है. हालांकि उन्होंने भाजपा छोड़ने से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा उनके खून में है. इसीलिए वो निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं और चुनाव जीतकर भाजपा की विचारधारा को ही आगे बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details