रुड़की:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 59 और कांग्रेस ने 64 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं को टिकट न मिलने के बाद बगावट की लपटें उठने लगी हैं. रुड़की विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट न मिलने के कारण भाजपा नेता नितिन शर्मा ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है. भाजपा ने प्रदीप बत्रा पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है.
विश्व हिन्दू परिषद में लबे समय से कार्य कर रहे भाजपा नेता नितिन शर्मा अब निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. नितिन शर्मा विधानसभा चुनाव को लेकर काफी समय से क्षेत्र में तैयारी कर रहे थे. लेकिन भाजपा द्वारा प्रदीप बत्रा को टिकट देने के बाद नितिन शर्मा की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने लोगों से चुनाव में हिंदुत्व के नाम पर वोट देने की अपील की है.