हरिद्वारःविधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर शनिवार को हरिद्वार में हुई भाजपा की विजय संकल्प यात्रा ने हरिद्वार विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. विजय संकल्प यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे भाजपा के युवा नेता और पूर्व पार्षद कन्हैया खेवरिया ने जेपी नड्डा का ऐसा स्वागत किया, जिसे देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस चुनाव में मदन कौशिक का समीकरण बिगड़ सकता है.
शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करने हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार की पंतदीप पार्किंग से शुरू हुई विजय संकल्प यात्रा तुलसी चौक पर समाप्त हुई, लेकिन जेपी नड्डा ने केवल शिव मूर्ति चौक तक विजय संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया गया. यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग स्थान पर जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया गया. लेकिन यात्रा के दौरान एक पल ऐसा भी था, जिसे देखकर बोला जा सकता है कि इस चुनाव में हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक का सारा समीकरण बिगड़ सकता है.
हरिद्वार सीट से BJP के कन्हैया ने पेश की दावेदारी दरअसल, भाजपा के युवा नेता और पूर्व पार्षद कन्हैया खेवरिया लगातार मदन कौशिक के खिलाफ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा उनके क्षेत्र में पहुंची तो उनका स्वागत देख जेपी नड्डा भी गदगद हो गए. कन्हैया खेवरिया द्वारा अपने पूरे क्षेत्र को पोस्टर से सजाया गया था. साथ ही साथ जैसे ही जेपी नड्डा उनके क्षेत्र में पहुंचे उन्होंने आतिशबाजी की भरमार लगा दी. इतना ही नहीं, कन्हैया खेवरिया के प्रशंसकों द्वारा उन्हें उठाकर जेपी नड्डा के पास लेकर जाया गया. जहां कन्हैया खेवरिया ने जेपी नड्डा को माला पहनाकर गंगा जल भेंट की. ये सब देख ये बोला जा सकता कि कन्हैया का ये दांव पेंच मदन कौशिक का समीकरण बिगाड़ सकता है
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विजय संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी
वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए कन्हैया खेवरिया ने कहा कि दावेदारी पेश करना सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का अधिकार है. मैंने भी हरिद्वार विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. मैंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का स्वागत किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि भाजपा जिस विजन से इस चुनाव में युवा सरकार की बात कर रही है, इस बार युवाओं को भी मौका मिलेगा.