उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक और बीजेपी नेता ने कराई फजीहत, हवाई फायरिंग का वीडियो VIRAL - हथियार के साथ बीजेपी नेता

उत्तराखंड में बीजेपी नेता आजकल सरकार और संगठन की फजीहत कराने में तुले हुए है. इन दिनों बीजेपी नेताओं के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे है, जिसका कारण बीजेपी की काफी किरकिरी हो रही है.

बीजेपी नेता कुलदीप चौधरी

By

Published : Oct 9, 2019, 6:59 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 8:38 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड में रोज बीजेपी नेताओं के नए-नए वीडियो वायरल हो रहे है. इन वायरल वीडियो से न सिर्फ उन नेताओं को फजीहत हो रही, उनकी वजह से सरकार और बीजेपी संगठन की भी किरकिरी हो रही है. अभी ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ का वायरल वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि हरिद्वार जिले से एक और बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हो गया.

पढ़ें- वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के बिगड़े बोल, पार्टी के लिए बढ़ सकती है मुश्किल

रुड़की के लिब्बरहेड़ी गन्ना सहकारी समिति के चेयरमैन और बीजेपी नेता चौधरी कुलदीप का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में चेयरमैन कुलदीप सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों की मौजूदगी में बंदूक से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है. फायरिंग का मकसद किसी का शिकार करना नहीं बल्कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर रौब झाड़ना था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बीजेपी के दबंग चेयरमैन के नाम से वायरल हो रहा है.

हवाई फायरिंग का वीडियो VIRAL.

पढ़ें- फजीहत के बाद विधायक सुरेश राठौड़ का यू-टर्न, कर्णवाल ने दी ये नसीहत

कुलदीप चौधरी भले ही बीजेपी युवा नेता हो, लेकिन उनकी पहचान बसपा के वरिष्ठ नेता चौधरी राजेंद्र के भतीजे के रूप में होती है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बाद बीजेपी नेता का हथियार के साथ वीडियो वायरल होने का यह दूसरा मामला सामने आया है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details